मास्क लगाएं और बढ़ रहे कोरोना से खुद व अपने प्रियजनों की जान बचाएं, टीकाकरण कराकर करें हिफाजत
गाजीपुर। बीते वर्ष 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके बाद 25 मार्च लॉकडाउन शुरू हो गया था और लंबे समय तक चला। इस कठिन समय ने लोगों को कड़े सबक भी दिए। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। लोगों ने इस वैश्विक महामारी से जो सबक सीखे थे, वो फिर से भूलने लगे हैं और ये कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में शुभ संकेत नही हैं। ऐसे में कोरोना से मौजूदा समय में बचाव करना बहुत ही जरूरी हो गया है ना सिर्फ स्वयं के लिए बल्कि अपने परिजनों के लिए भी, जिसको लेकर शासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी लगातार सामाजिक दूरी और मास्क लगाने का निर्देश दिया जाता रहा है। चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुई वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। लोगों ने इसका पालन भी किया और आज भी कर रहे हैं। मास्क और सैनेटाइजर ने भी इस कोरोना काल में अपनी अलग जगह और पहचान बनाई। लोग संक्रमण से बचने को लेकर मास्क लगाकर चलने लगे। सैनेटाइजर का भी जमकर प्रयोग किए जाने लगे। उतार-चढ़ाव से भरे इस कठिन समय ने लोगों की जीवनशैली को बदल दिया। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में एक-एक दिन मुश्किल से काटने वालों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार था। अब वैक्सीन आ चुकी है और जिले में टीकाकरण भी शुरू हो गया है। अभी वैक्सीन हेल्थ केयर, फ्रंट लाइनवर्कर्स के बाद 60 से ऊपर के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के गंभीर मरीजों को दी जा रही है। लेकिन एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। लोग भी लापरवाह हो रहे हैं, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर कड़े नियम-कानून बन सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग शासन के निर्देश पर लगातार टीकाकरण का कार्य करा रहा है। जिस के क्रम में सबसे पहले 14 हजार 222 स्वास्थ्यकर्मियों को पंजीकृत किया गया। जिसमें से 10 हजार 749 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। इसके पश्चात 11 हजार 307 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 9439 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वहीं अगर मौजूदा समय की बात करें तो जनपद में 60 साल से ऊपर और 45 साल से 59 साल तक के गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति जिनकी संख्या जनपद में शासन ने 91 हजार 812 का टारगेट दिया है। लेकिन अभी तक मात्र 32 हजार 708 लोगों ने ही टीकाकरण कराया है। बताया कि मौजूदा समय में एक बार फिर से देश में कोरोना बढ़ने का मामला सामने आ रहा है। जिसको लेकर विभाग ने भी अब कमर कस ली है। इसी क्रम में 24 मार्च को जिला कारागार में बंद 60 साल से ऊपर के कैदियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके पूर्व सभी कैदियों की आरटी पीसीआर जांच भी की जा चुकी है। साथ ही 1 से 21 मार्च तक जनपद के विभिन्न सेंटरों पर 21 हजार 954 लोगों की जांच की गई है। जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।