समाजसेवी मीरा कुशवाहा के निधन पर शोक, आधा दर्जन बच्चियों की कराई थी शादी





देवकली। क्षेत्र के समाजसेवी व पियरी की पूर्व ग्राम प्रधान मीरा कुशवाहा का लम्बी बीमारी के बाद बीती रात लखनऊ स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वो 60 वर्ष की थीं। कुशवाहा महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा नेता देवनाथ कुशवाहा की पत्नी मीरा के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह उनके शव को आवास पर लाया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। उनका अंतिम संस्कार चकेरी घाट पर किया गया। स्व. मीरा ने क्षेत्र की करीब आधा दर्जन गरीब बालिकाओं का विवाह भी कराया था।
............................
देवकली। पूर्व ग्राम प्रधान मीरा कुशवाहा के निधन के बाद मंगलवार को कुशवाहा महासभा द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कहा कि स्व. मीरा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए बेहद याद किया जाएगा। वो लोगों की मदद व गरीबों की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर रहती थीं। इस मौके पर राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, नरेन्द्र मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य, डॉ. शिवकुमार, डॉ. संतोष कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, रंगजी कुशवाहा, राजपति एडवोकेट, रमाशंकर, कालीचरन, रामकिशुन, भुवनेश्वर एडवोकेट, पूर्व विधायक रामनरायन कुशवाहा, सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अजय कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसी की जान बचाने में अपनी जान दे बैठा नीरज, डंफर के नीचे आने से साथी की हालत गंभीर
मास्क लगाएं और बढ़ रहे कोरोना से खुद व अपने प्रियजनों की जान बचाएं, टीकाकरण कराकर करें हिफाजत >>