गंभीर बीमारियों का शत प्रतिशत उपचार है एक्यूप्रेशर, सिर्फ प्वाइंट्स को दबाकर रोगों का किया गया निःशुल्क उपचार





नंदगंज। क्षेत्र के डिलियां स्थित जनभारती महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी के एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. पवन दुबे व डॉ. मौसमी सिंह ने अपनी टीम के साथ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। चिकित्सक द्वय ने बताया कि एक्यूप्रेशर हमारे देश की प्राचीनतम पद्धति है जो लगभग विलुप्त हो चुकी थी किंतु पुनः आधुनिक परिवेश में नई तकनीक व पद्धतियों के साथ वापस लौटी है। इस पद्धति द्वारा कई गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर, घुटना दर्द इत्यादि बीमारियों का जड़ से इलाज संभव है। इस दौरान शिविर में हाथों व शरीर के अन्य कई पॉइंट को दबाकर शरीर के सभी रोगों का परीक्षण किया गया। सभी समस्याओं को बिना पूछे बताया गया जो वर्तमान समय में किसी चमत्कार से कम नहीं है। वर्तमान समय में विषाक्त रसायनयुक्त खानपान से हमारा शरीर रोगों का घर बन चुका है। जिसके स्थाई समाधान के लिए इस पद्धति को जीवन में लाना वरदान साबित होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में जुआ खेल रहे 6 जुआरी धराए, जेब से मिले हजार रूपए और जुर्माना भरा 25 हजार का
नेहरू युवा केंद्र के सदस्य बनने पर राजेश राजभर का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत >>