चंद्रबली हत्याकांड की आरोपी महिला गिरफ्तार, 3 अन्य फरार
नंदगंज। थानाक्षेत्र के इमिलियां गांव में बीते 15 फरवरी की शाम बदमाशों द्वारा अधेड़ को गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या में नामजद महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव निवासी चंद्रबली यादव 52 को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनकी वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई राकेश यादव ने 3 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी बीच सोमवार को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय को सूचना मिली कि हत्यारोपी महिला मालती राय पत्नी किशुनदेव राय निवासिनी इमिलियां हरे रंग की साड़ी पहने पहाड़पुर चौराहे पर खड़ी है और फरार होने के लिए बस का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। महिला ने स्वीकार किया कि वो हत्या में शामिल थी। इस दौरान टीम में एसओ के अलावा एसआई सुरेन्द्र सिंह, कां. धर्मदेव चौहान, फूलचंद यादव व महिला कां. सोनम सिंह थे। गौरतलब है कि चंद्रबली यादव व किशुनदेव राय के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद था जिसमें पंचायत भी हुई और पुलिस ने धारा 151 में दोनों पक्षों का चालान किया था। लेकिन इनकी दुश्मनी ज्यों की त्यों बनी रही। परिणामस्वरूप चन्द्रबली की हत्या हो गयी। अभी भी दो नामजद आरोपी अंकित राय एवं किशुनदेव राय निवासी इमिलियां पुलिस की पकड़ से दूर हैं।