नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या व दुर्घटना के बीच फंसा पेंच





सैदपुर। थाना क्षेत्र के डहरा गांव स्थित एकौझी नदी में शुक्रवार की शाम को 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर शव कब्जे में लेकर थाने आई और मोर्चरी भेज दिया। इसके साथ ही शव को सोशल मीडिया से शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एकौझी पुलिया से गुजर रहे लोगों ने नदी में युवक का शव देखा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। युवक के चेहरे पर खून लगा था लेकिन शरीर के किसी हिस्से पर चोट का निशान नहीं था। जिससे हत्या व सामान्य मौत के पेंच में लोग उलझ गए। युवक ने काले रंग के लोअर के साथ नीले रंग का शर्ट व हरे रंग का ब्लेजर पहना था। कोतवाल रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन शाम छह बजे तक शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। कारण पूछने पर बताया कि शव पुलिया के नीचे नदी में मिला है। नदी में पानी भी बहुत कम है। संभव है कि पुलिया से गिरने की वजह से युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी-बलिया रेलखंड पर निर्माण कार्यों का डीआरएम ने लिया जायजा, यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण
सैदपुर : 21 जनवरी को निकलेगी साईं शोभा झांकी >>