पूंजीपतियों व औद्योगिक घराने की इस सरकार को बदलना ही एकमात्र उपाय - अमेरिका यादव
नंदगंज। ‘सरकार की नीतियां औद्योगिक घरानों व पूंजीपतियों के पक्ष में बन रही हैं। इनके एजेंडे में श्रमिक, किसान, छात्र, युवा, महिलाओं की समस्याएं नहीं हैं। ऐसे में ये साफ है कि ये आम जनता की सरकार नहीं है। इसीलिए इस पूंजीवादी, साम्राज्यवादी एवं सांप्रदायिक तानाशाही के रास्ते पर चलने वाली सरकार को बदलना होगा।’ उक्त बातें भाकपा के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने देवकली स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित बैठक में कहीं। कहा कि देश की सरकार सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर रही है, अब खेती किसानी को पूरी तौर पर बाजार एवं कारपोरेट घरानों को सौंपने पर आमादा है। किसानों एवं आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में है। इसलिए किसान आंदोलन को तेजी से धार दे रहे हैं और पूरे देश में व्यापक समर्थन मिल रहा है। ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल ने कहा कि देवकली ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाएं, विकास कार्यों, जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई, पुलिस का रवैया आदि खस्ताहाल है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की कमर तोड़ दी गई है। इसके पश्चात जिला प्रशासन से मांग की गई कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीद सुनिश्चित कराएं। रामराज बिंद, राम शुक्ला, लौटू राम, वाहिद अंसारी, सुरेश बिंद, सुग्रीव, चंद्रशेखर वर्मा, दुर्जन प्रसाद, बेचू कश्यप आदि रहे। अध्यक्षता कामरेड राजनाथ सिपाही ने किया।