एमएलसी चंचल सिंह ने लगाई चौपाल, गंगा पुल पर अंधेरे की शिकायत पर चंदौली व गाजीपुर डीएम को दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित डाक बंगला पर रविवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वार्ड 10 के सभासद हिमांशु सोनी द्वारा गड़ही पर अतिक्रमण के चलते लोगों के घरों में नाली के पानी जाने की समस्या रखी। जिस पर उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र को बुलवाकर मौका मुआयना करके मामले को निस्तारित करने को कहा। इसके पश्चात वार्ड 14 में सभासद बृजेश जायसवाल के पत्रक पर उन्होंने अपने निधि से 5 लाख रूपया घाट सुंदरीकरण के लिए देने का आश्वासन दिया। साथ ही अधिशासी अधिकारी से कहा कि इसमें नगर पंचायत भी सहयोग करे। क्योंकि 5 लाख में घाट का सुंदरीकरण नहीं हो सकता। ऐसे में नपं भी बजट जारी करे। इसके पश्चात नगर की एक नाली पर अतिक्रमण की समस्या सामने आने पर एसडीएम वेदप्रकाश मिश्र को बुलवाया और अतिक्रमण हटवाने की बात कही। अनुराग जायसवाल से कहा कि वो मौके पर जाकर स्थिति देखें और जरूरत पड़ने पर ईओ को भी बुलवाएं। इसके बाद नगरवासियों ने गंगा नदी पर बने पुल पर रात में अंधेरे की शिकायत की तो उन्होंने मौके से ही चंदौली डीएम व गाजीपुर डीएम से वार्ता कर पुल पर सोलर लाइटें लगवाने की बात कही। कहा कि आप लोग फाइलें बनवाकर दें। इसके बाद जिस मंत्रालय से सोलर लाइटें आवंटित होती हैं वहां फाइल देकर पुल पर लाइटें लगवा दी जाएंगी। अधिकारियों से भी मौके से ही वार्ता की और इस दिशा में जल्द ही काम करने का निर्देश दिया। बताया कि हर शनिवार को वो गाजीपुर स्थित कार्यालय पर व रविवार को सैदपुर में डाक बंगले पर वो जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि सभी अधिकारी रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनें। कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जो काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी लालचंद पांडेय, कोतवाल बलवान सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्प सिंह, रघुवंश सिंह, अनूप जायसवाल, कमलेश पांडेय, लालपरीखा पटवा, प्रवीण त्रिपाठी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगवां - चोचकपुर पीपापुल मार्ग पर आवागमन आज से बंद
राह चलते यात्री की लू लगने से मौत >>