दिलदारनगर : अज्ञात कारणों से 3 रिहायशी झोपड़ी में आग से जेवर व नकदी स्वाहा, 2 बकरियां जिंदा जलीं, 3 मवेशी गंभीर रूप से झुलसे





दिलदारनगर। क्षेत्र के सरैला में अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे 3 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी की घटना में हजारों कीमत के सामान के साथ ही दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं 2 बकरियां व एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव के हरिजन बस्ती में एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग अगनू राम, राजेश राम सहित 3 झोपड़ियों तक फैल गई। जिससे अंदर रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए। वहीं दो बकरियां जिंदा जल गईं और 2 गंभीर रूप से झुलस गईं। एक भैंस भी झुलस गई है। इधर आग देख लोग शोर मचाते हुए वहां पहुंचे और आनन फानन में आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। जिससे आग अन्य झोपड़ियों तक नहीं पहुंच सकी। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में 2 लाख रूपए के जेवर सहित 5 हजार की नकदी भी जलकर राख हो गई है। सुबह मौके पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार व रामेश्वर तिवारी पहुंचे। हलका लेखपाल सिद्धनारायण उपाध्याय ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, गए जेल, सास व ननद फरार
जमानियां : महज 11 दिन की ऐसी सुहागन, शादी के 12वें दिन ही ससुराल में फांसी लगाकर दे दी जान, चर्चाओं का बाजार गर्म >>