गाजीपुर : प्रादेशिक विकास संगठन के संरक्षक बने पीडी सहित डीडीओ व डीसी मनरेगा, केके सिंह अध्यक्ष


देवकली। प्रादेशिक विकास संगठन गाजीपुर के अध्यक्ष अनुराग राय द्वारा भदोही के उपायुक्त स्वतः रोजगार पद पर योगदान करने के चलते गाजीपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिले के परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज व डीसी मनरेगा देवनन्दन दुबे को संरक्षक, कृष्ण कुमार सिंह को अध्यक्ष, यशवन्त कुमार राव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा कुमारी को महामंत्री, जमालुद्दीन को कोषाध्यक्ष और कौस्तुभमणि पाठक को सर्वसम्मति से संगठन मंत्री चुना गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज