गाजीपुर : आधार अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रगति खराब मिलने पर एडीएम ने दी चेतावनी





गाजीपुर। जिले के अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने आधार अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित बेसिक शिक्षा विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधीक्षक, डाकघर, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, बीएसएनएल, आईसीडीएस, यूआईडीएआई की तरफ से नामित विवेक मिश्र व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद ने हिस्सा लिया। इस दौरान एडीएम ने सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं, वो तुरन्त आधार के लिए अपना नामांकन करायें। बैठक में 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रगति खराब पाए जाने पर उन्हें सुधार लाने के निर्देश दिये गये। जांच में पता चला कि जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवंटित 35 किट में से कोई भी किट क्रियाशील नहीं पायी गयी। जिसके कारण नये आधार कार्ड की प्रगति शून्य थी। सख्ती से निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित कर किट को क्रियाशील करायें, ताकि 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार बनाने में कठिनाई न हो। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि 0-5 वर्ष के बच्चों का जन्म प्रगाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को ज्यादा सुगम बनायें, जिससे 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन कराया जा सके। बताया कि आधार के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है। लेकिन कोई व्यक्ति अपना पता या मोबाइल नम्बर अपडेट कराना चाहता है तो उसे इसके लिए 50 रूपए का शुल्क देना होगा। वहीं अगर पते के साथ बॉयोमेट्रिक भी अपडेट कराता है तो उसे 100 रूपए का भुगतान करना होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सभी निकायों की डीएम ने ली बैठक, हाईवे किनारे कूड़ा गिराने वाले निकाय के अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
खानपुर : गोरखा, गौरी में 6 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, देश की नामी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग >>