खानपुर : गोरखा, गौरी में 6 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, देश की नामी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
खानपुर। जिले के सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र के गोरखा, गौरी स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में 6 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत की कई नामी गिरामी कंपनियां आकर योग्य युवाओं को रोजगार के लिए चयनित करेंगी। इस दौरान मेले में टाटा मोटर्स सहित हिंडाल्को, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, डिक्सन, सेफ एक्सप्रेस आदि कई कंपनियों के अधिकारी आएंगे। इसमें सुपरवाइजर, तकनीकी सहायक, ट्रेनी आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 10वीं, 12वीं पास को भी मौका मिलेगा। वहीं आईटीआई डिग्री धारकों को पद के अनुसार प्राथमिकता मिलेगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज