मुहम्मदाबाद : यूसुफपुर में खचाखच भरी सारनाथ एक्सप्रेस पर मनबढ़ों ने पथराव कर शीशे तोड़े, कुंभ जाने को जगह न मिल पाने से थे नाराज





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। इस दौरान भीड़ के चलते ट्रेन में न चढ़ पाने से आक्रोशित कुंभ जाने वाले मनबढ़ यात्रियों ने सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव करके उसे शीशे तोड़ दिए। घटना में ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को आंशिक चोटें आईं। लेकिन वो आगे चले गए। हुआ ये कि महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान होना है। ऐसे में शाही स्नान की इच्छा लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जाना चाह रहे हैं। जिसके लिए इस समय लगभग सभी ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई जा रही हैं। उनमें तिल तक रखने की जगह नहीं मिल रही है। इस बीच मंगलवार को यात्रियों से भरी हुई छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में भारी भीड़ थी। जब ट्रेन स्टेशन पर रूककर रवाना हुई तो उस समय तक काफी संख्या में श्रद्धालु भीड़ के चलते ट्रेन में चढ़ नहीं पाए थे। इस बीच जैसे ही ट्रेन रवाना हो गई तो आक्रोशित व मनबढ़ श्रद्धालुओं में ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में ट्रेन के कई शीशे टूट गए। पथराव में गेट पर खड़े कुछ यात्री मामूली रूप से घायल भी हुए, लेकिन ट्रेन आगे रवाना हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगसर : दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर अंदर से करीब एक लाख के जेवर चोरी, 1 साल में दूसरी बार हुई चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश
सैदपुर : यूपीएस व एनपीएस के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने जलाई प्रतियां, नारेबाजी कर जताया विरोध >>