सैदपुर : नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से दो प्रस्ताव पास व ध्वनिमत से ही दो प्रस्तावों का हुआ बहिष्कार, गृह व जलकर पर एकमत हुए सभासद





सैदपुर। नगर पंचायत के सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ देर तक बोर्ड की बैठक सुचारू रूप से चली। जिसमें चेयरमैन सुशीला सोनकर व अधिशासी अधिकारी लल्लन यादव ने सर्दियों में नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए गिरवाये जाने वाली लकड़ियों व गरीबों में कम्बल वितरण को लेकर सभासदों के बीच चर्चा की गई। अलाव के लिए लकड़ियां गिरवाने व वितरण के लिए कम्बल मंगवाने के प्रस्ताव को सभासदों ने एक स्वर में समर्थन दिया। लेकिन इसके बाद बैठक में शासन के निर्देश पर गृहकर व जलकर में बेतहाशा की जाने वाली बढ़ोत्तरी को लेकर प्रस्ताव दिया गया। जिसका सभी सभासदों ने एक साथ विरोध करते हुए उस प्रस्ताव का बहिष्कार कर दिया। कहा कि नगर के भवनों आदि पर पहले से ही काफी ज्यादा गृहकर लगा हुआ है, ऐसे में गृह व जलकर की बढ़ी हुई धनराशि को नगर में लागू करने की जरूरत नहीं है। ऐसा कहते हुए प्रस्ताव का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद पूर्व के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सभासद हिमांशु सोनी, बृजेश जायसवाल, सुनील यादव, इरफान अहमद, सभासद प्रतिनिधि बृजेश सेठ, दिनेश सोनकर, प्रकाश यादव, बबलू सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : स्व. सत्यदेव सिंह की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने 27 को गाजीपुर आएंगे डिप्टी सीएम व राज्यमंत्री
सैदपुर : नई सड़क पर हटवाए गए अतिक्रमण के विरोध सब्जी विक्रेताओं ने किया नगर पंचायत कार्यालय का घेराव, पटरी पर ही दुकान करने की मांग >>