गाजीपुर : स्व. सत्यदेव सिंह की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने 27 को गाजीपुर आएंगे डिप्टी सीएम व राज्यमंत्री
गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप के प्रबंध निदेशक के पिता स्व. सत्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर आएंगे। वहीं राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र भी आएंगे। जानकारी देते हुए डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि उनके पिता की 7वीं पुण्यतिथि 27 दिसंबर को है। ऐसे में लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार विषयक संगोष्ठी होगी। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने व संगोष्ठी में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम आएंगे। बताया कि कॉलेज परिसर में ही सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। बताया कि अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह करेंगे। जहां चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त भी मौजूद रहेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज