सादात: दहेज के लिए कथित रूप से उत्पीड़न के मामले में विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 5 पर मुकदमा





सादात। नगर निवासिनी विवाहिता ने अपने ससुरालियों के खिलाफ कथित रूप से दहेज प्रताड़ना की तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के वार्ड 5 निवासी चंद्रभान ने अपनी बेटी अंजली की शादी 2020 में वाराणसी के भदहूं चुंगी राजघाट निवासी धर्मेंद्र सिंह शेरा संग हुई थी। अंजली ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तहरीर पर उसके पति समेत ससुर रविंद्र सिंह, सास कुसुमलता, ननद ज्योति कुमारी व जेठानी निधि के खिलाफ मुकमदा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर: हिंदू देवी-देवताओं को सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने वाला अराजक तत्व गिरफ्तार
गहमर: गाजीपुर-बिहार बॉर्डर पर एंटी नारकोटिक्स टीम व पुलिस की बड़ी सफलता, 1 करोड़ से अधिक की हेरोईन संग अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार >>