सादात: हुरमुजपुर हाल्ट पर संदिग्ध हाल में ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत, मचा कोहराम





सादात। क्षेत्र के हुरमुजपुर हाल्ट पर ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी शिनाख्त बहरियाबाद के वृंदावन गांव निवासिनी 36 वर्षीय सीमा गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता के रूप मंे करते हुए परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतका शनिवार को घर से निकली और फिर हुरमुजपुर हाल्ट पर ट्रेन से कटी हुई उसकी लाश मिली। उसका सिर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। इधर घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका गलती से कट गई या जानबूझकर आत्महत्या किया है, इसका पता नहीं चल सका है। पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतका का सिर क्षत विक्षत हो गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात: थाने में नामजद तहरीर दे युवक ने मनबढ़ों पर लगाया दिनदहाड़े पीटने का आरोप
गाजीपुर: महज 7 व 9 साल की उम्र में दीवारों में जिंदा चुने गए दोनों साहिबजादों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, 2 दिनों तक जिले भर में होगी गोष्ठी >>