गाजीपुर: पुलिस लाइन में लगे शिविर में फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार, खुशी-खुशी की गई विदाई





गाजीपुर। स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दंपत्तियों के आपसी विवाद को लेकर कुल 26 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से लंबे समय से अलग रह रहे 5 मामलों में दोनों पक्षों को समझाकर मध्यस्थता कराई गई। जिसके बाद दोनों पक्ष खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए तो उनकी विदाई कराई गई। वहीं 8 मामलों में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए उनके मामले बंद कर दिए गए। शिविर में 6 पारिवारिक विवादों में सब बेहतर होने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए। शेष मामलों में किसी न किसी पक्ष के मौजूद न होने से मध्यस्थता नहीं हो सकी, जिससे उनके लिए अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ, कमरूद्दीन, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी संध्या, रोली, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात: बहरियाबाद में अवैध शराब की तस्करी कर रहा शातिर तस्कर गिरफ्तार, गया जेल
सादात: थाने में नामजद तहरीर दे युवक ने मनबढ़ों पर लगाया दिनदहाड़े पीटने का आरोप >>