सादात: बहरियाबाद में अवैध शराब की तस्करी कर रहा शातिर तस्कर गिरफ्तार, गया जेल
सादात। बहरियाबाद पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर एसआई राजेश सिंह अपनी टीम के साथ नादेपुर के बुचहीं बबुरा मार्ग पर चेकिंग शुरू की और वहां से संदिग्ध को धर दबोचा। उसके पास मौजूद कंटेनर में से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। उसने अपना नाम सुनील राजभर सन्तोष पुत्र स्व. इन्द्रदेव राजभर निवासी अहियाई इब्राहिमपुर बताया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज