नंदगंज: शहीद स्मारक इंका पर पीसीएस परीक्षा की शुचिता देखने पहुंचे डीएम-एसपी, आधे से अधिक ने छोड़ दी परीक्षा





नंदगंज। स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में रविवार को पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा सकुशल आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। केंद्र व्यवस्थापक ओपी सिंह ने बताया कि परीक्षा मंे कुल 384 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया था, जिसमें से सिर्फ में 177 परीक्षार्थी ही उपस्थित थे और आधे से अधिक 207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बताया कि पीसीएस परीक्षा को कॉलेज के कुल 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित कराया गया। इस दौरान परीक्षा की शुचिता को देखने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड, भुड़कुड़ा सीओ चोब सिंह आदि पहुंचे और केंद्र पर हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। इसके बाद व्यवस्था से संतुष्ट दिखे और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल: झपकी आने से अनियंत्रित ट्रेलर ने आगे चल रहे वाहन को मारी टक्कर, केबिन में दबकर ट्रेलर चालक की हुई दर्दनाक मौत
इंटर कॉलेज में बाल स्वास्थ्य मेला लगाकर बच्चों को दिया जाएगा सेहत का वरदान, सांसद, विधायक आदि रहेंगे मौजूद >>