भांवरकोल: झपकी आने से अनियंत्रित ट्रेलर ने आगे चल रहे वाहन को मारी टक्कर, केबिन में दबकर ट्रेलर चालक की हुई दर्दनाक मौत





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के हैदरिया गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और पीछे से एक वाहन में टक्कर मार दिया। जिससे चालक की केबिन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार का एक ट्रेलर कहीं पर बालू लेकर गया था और वहां से वो वापिस बिहार जा रहा था। अभी वो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर हैदरिया गांव से गुजर रहा था। तभी बीती रात साढ़े 11 बजे संभवतः चालक को झपकी आने की वजह से ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और आगे जा रहे एक वाहन को पीछे से तेजी से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसे चला रहा चालक उसमें दब गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्रेन से किसी तरह से ट्रेलर को अलग करके चालक के शव को केबिन से निकाला गया। उसकी शिनाख्त 50 वर्षीय इलियास अंसारी पुत्र मूमान अंसारी निवासी कोटवामिश्र थाना बदरूघाट देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन के नंबर से मोबाइल नंबर निकालकर वाहन मालिक सुनील सिंह को सूचित किया। जिसके बाद उनके परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : वीर बाल दिवस के रूप में भाजपा मनाएगी गुरू गोविंद सिंह के 7 व 9 साल के रहे दोनों साहिबजादों का शहादत दिवस
नंदगंज: शहीद स्मारक इंका पर पीसीएस परीक्षा की शुचिता देखने पहुंचे डीएम-एसपी, आधे से अधिक ने छोड़ दी परीक्षा >>