सिधौना : पशुओं के इलाज की आड़ में चलाता था बाइक चोरों का गिरोह, बूढ़़ीपुर चौराहे के पास चोरी की 11 बाइकों संग 5 शातिर चोर गिरफ्तार
सिधौना। खानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग़ाज़ीपुर सहित आसपास के कई जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पशु चिकित्सक की आड़ में चोरी करने वाले चिकित्सक समेत कुल 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं गिरोह के फरार चल रहे 3 शातिर चोरों की तलाश भी कर रही है। गिरोह के पास से पुलिस को कुल 11 बाइकें बरामद हुई हैं, जो कई जगहों से चोरी की गई हैं। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को सूचना मिली कि बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित ईंट भट्ठे के सामने खड़े होकर कुछ शातिर बदमाश वाहनों की खरीद बिक्री की बात कर रहे हैं। जिसके बाद खानपुर, सैदपुर व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से पूरी फोर्स के साथ वहां पर छापेमारी की और वहां मौजूद 5 संदिग्धों को 4 बाइकों के साथ धर दबोचा और कागज मांगने पर वो नहीं दिखा पाए तो फिर उन्हें लेकर थाने आये। थाने में सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ये बाइकें चोरी की हैं और वो शादी समारोह जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से अपने 3 अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर चोरियां करते हैं और फिर उनके पार्ट्स खोलकर बेच दिया जाता है, जिससे वो अपने शौक पूरे करते हैं। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम आदर्श पांडेय पुत्र राजेश पांडेय निवासी करमपुर, अभय पांडेय चिंटू पुत्र केशव व शिवम पांडेय पुत्र देवेंद्र पांडेय निवासी कन्हईपुर, रामबिहारी प्रजापति पुत्र हरिहर प्रजापति व बाइकों को खरीदने वाले कबाड़ी राजेश प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति निवासी भद्रसेन बताया। इनमें शामिल आदर्श पांडेय पशु चिकित्सक है और क्षेत्र में घूमकर पशुओं का इलाज किया करता था। उसके पकड़े जाने के बाद उसकी मां थाने पहुंची और बताया कि वो पशु चिकित्सक है और पशुओं का इलाज करता है। उनके पास मिली चारो बाइकें चोरी की निकलीं, साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने इटहाँ के सुनसान स्थान पर रखी गई 5 बाइक व 2 बाइकों के खुले हुए पार्ट्स बरामद हुए। कुल मिलाकर 11 बाइकें बरामद हुईं। पकड़े गए बदमाशों ने अपने फरार 3 साथियों के भी नाम बताए। बताया उनके साथ करण्डा के खिदिरगंज निवासी अजय यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, करमपुर निवासी अवनीश पांडेय पुत्र रामा पांडेय व कार्तिक पांडेय पुत्र बृजेश पांडेय भी बाइकों की चोरियां करते थे। जिसके बाद पुलिस उन तीनों की भी तलाश में जुट गई है। वहीं पकड़े गए पांचों बदमाशों को क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया के सामने पेश किया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई कमलभूषण राय, कां अश्वनी पटेल, अंकुर कुमार व रवि सरोज सहित सैदपुर थाने से चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, कां ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, स्वाट टीम से हेकां धनञ्जय सिंह, कां आकाश सिंह व सोनू गोंड रहे।