सैदपुर : हत्या या खुद की ले ली जान? नगर के गंगा पुल से सैकड़ों फीट नीचे रेत में मिला अधेड़ का शव, मचा कोहराम
सैदपुर। सैदपुर को चंदौली से जोड़ने वाले गंगा पुल से नीचे रेत में सैदपुर के लूड़ीपुर निवासी अधेड़ की संदिग्ध हाल में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का दौर व्याप्त है। लूड़ीपुर निवासी 40 वर्षीय कैलाश यादव पुत्र स्व. सुक्खू यादव कपड़े की दुकान पर रहकर काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। इस बीच शनिवार की सुबह गंगा नदी में नहाने के लिए जब लोग उधर से गुजर रहे थे तो वहां शव देख सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो बलुआ के थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्र मारूफपुर चौकी की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद उसकी शिनाख्त कैलाश के रूप में हुई तो परिजनों को सूचित किया। पता चला कि वो सैदपुर नगर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और वो शुक्रवार को दुकान पर नहीं गया था। रात में भी जब वो वापिस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उसकी तलाश की लेकिन न मिलने पर घर चले गए। सुबह में उसकी लाश की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। उसकी पत्नी राजवती देवी मौके पर रोते बिलखते हुए पहुंची। इसके बाद शव को पकड़कर दहाड़े मारकर रोने लगी। पुलिस ने शव को देखा तो पता चला कि उसके सिर पर चोट है और किसी धारदार चीज से उसके गाल पर भी कटे हुए का निशान था। जिससे आशंका हुई कि कहीं किसी से विवाद व मारपीट होने के बाद उसे किसी ने रात में पुल से फेंक तो नहीं दिया। क्योंकि उसकी लाश जिस जगह पर गिरी थी, उससे ये स्पष्ट है कि अगर वो खुद कूदा होता तो जान देने के लिए पानी में कूदता, न कि सूखे हुए रेत पर और दूसरी बात कि अगर कोई खुद कूदता तो पुल की रेलिंग से करीब 4 से 5 फीट दूरी पर गिरता लेकिन उसकी लाश रेलिंग के ठीक नीचे गिरी थी, जिसे देखकर यही लग रहा था कि किसी ने उसे उठाकर नीचे फेंक दिया होगा, इसी वजह से दूर न गिरकर वो एकदम पुल की रेलिंग के नीचे गिरा था। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी आई थी। मृतक 4 भाईयों में सबसे छोटा था कि वो पत्नी समेत एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। एसओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल सकेगा। वहीं बताया कि जा रहा है कि करीब डेढ़ दशक पूर्व किसी ने उसे जहर खिला दिया था, जिससे उसका दिमाग सही ढंग से काम नहीं करता था।