दिलदारनगर : एसपी ने किया थाने का वार्षिक मुआयना, अभिलेखों का बारीकी से किया निरीक्षण, दिया निर्देश





दिलदारगनर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने स्थानीय थाने का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, भोजनालय, बैरक, हवालात, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया और महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। परिसर में सफाई व्यवस्था देखा और अभिलेखों को क्रमबद्ध ढंग से रखने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से असलहों को खुलवाया और बंद कराने के बाद उन्हें लोड कराकर एसपी ने उनकी क्षमता परखी। इसके बाद आंसू गैस के गोले आदि चलवाए। इसके बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गंदगी देख नाराज होते हुए सफाई रखने का निर्देश दिया। इसके बाद चौकीदारों में साफा वितरित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बाह्य न्यायालय में एडीजे ने किया सुलह समझौता केंद्र का शुभारंभ, पहले ही दिन एक हुए 2 परिवार, वकीलों ने की मांग
देवकली : जब-जब धरती पर बढ़ता है अनाचार तो स्वयं अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं भगवान - रामकल्याण दास >>