भांवरकोल : विजिलेंस की छापेमारी, बिजली चोरी कर रहे 8 पर मुकदमा, 23 की बत्ती गुल





भांवरकोल। क्षेत्र के पखनपुरा में बिजली विभाग की टीम व विजिलेंस ने संयुक्त छापेमारी की और कई बिजली चोरों को पकड़ा, साथ ही कईयों की बिजली भी काटी। कार्यवाही के दौरान हड़कंप मच गया और लोग अपने घर व दुकानों को बंद कर भाग गए। गांव में संयुक्त टीम पहुंची और बथोरिया क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम घर-घर गई और उनके कनेक्शनों की जांच की। जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 23 बड़े बबकाएदारों की बिजली पोल से काट दी गई और बिना जमा किए दोबारा न जोड़ने की चेतावनी दी गई। जांच के दौरान कम लोड मिलने पर 21 कनेक्शनों का भार बढ़ाया गया। टीम में उपखंड अधिकारी अमित राय, अवर अभियंता चंदन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : जयंती पर याद किए गए सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री, गरीबों में किया गया फल का वितरण
वाराणसी : 7 बार के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्यामदेव राय का स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा >>