नोनहरा : राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी व जौनपुर के बीच हुआ मुकाबला
नोनहरा। क्षेत्र के साथीपुर मानपुर में चल रहे दो दिवसीय अंतरराज्यीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन जौनपुर व वाराणसी के बीच मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन भाजपा नेता संकठा प्रसाद मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व फीता काटकर किया। इसके पश्चात आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में राज्य स्तर पर महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराकर काफी सराहनीय कार्य किया गया है। इस मौके पर संजय यादव, श्यामजी, सोनू सिंह आदि रहे। अतुल राय, अनिल कुमार व राजेश यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई।