सैदपुर : माहपुर में कई ट्रेनों को बाधित करने वाले दो आरोपी अपने-अपने घरों से गिरफ्तार, कुल 11 हो चुके हैं गिरफ्तार





सैदपुर। बीते दिनों माहपुर में हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिए किए गए उग्र प्रदर्शन व पटरियों पर बेहद भारी ओएचई पोल रखकर कई ट्रेनों को रोककर बाधित करने के अपराध में पुलिस ने फिर 2 गिरफ्तारियां की हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक प्रदर्शन के सूत्रधार रहे रोहित बादल सहित जहां कुल 9 आरोपियों को जेल भेजा है, वहीं बुधवार की दोपहर फिर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माहपुर निवासी बेचू वनवासी उर्फ लालमनी पुत्र नथुनी व ईशोपुर निवासी हरिहर चौहान पुत्र विश्वनाथ को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय ले जाकर जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपियों पर भारतीय रेल अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। टीम में कोतवाल योगेंद्र सिंह, एसएसआई प्रताप नारायण यादव, एसआई कौशलेश शर्मा, संतोष यादव, कां. सरिता, सूरज सिंह, रत्नेश सिंह, लोकपति, अभिषेक शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला अंतर्जनपदीय गैंगस्टर गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं 7 मुकदमे
कैथी के डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पर पहुंचे योगऋषि रामदेव के 90 शिष्य, चेयरमैन डॉ. विजय ने किया भव्य स्वागत >>