गाजीपुर : हमीद सेतु से किशोरी ने कथित रूप से गंगा में लगाई छलांग, पुल पर मिले मोबाइल व चप्पल से हुई पहचान





सुहवल। थानाक्षेत्र के हमीद सेतु से गंगा नदी में कथित रूप से एक किशोरी ने छलांग लगा दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मिले मोबाइल, चप्पल, दुपट्टा आदि से उसकी पहचान पुष्ट होने व उसके परिजनों को जानकारी होने पर उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया है। उसकी पहचान होने के बाद मौके पर पहुंचे उसके पिता ने बिलखते हुए बताया कि वो सफाईकर्मी है। उसके 6 बच्चे हैं, जिसमें से गंगा में कूदने वाली 16 साल की किशोरी ही सबसे बड़ी थी। बताया कि वो घर पर ही थी और मैं अपनी पत्नी के साथ सबसे छोटी बेटी को लेकर दवा दिलाने गाजीपुर आया था। इस बीच उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुल से गुजर रहे लोगों ने पुल पर चप्पल, दुपट्टा व मोबाइल पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद उसकी पहचान कराने के बाद पुलिस ने गोताखोरों से तत्काल तलाश शुरू कराई लेकिन अब तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के छलांग लगाने की सूचना उसके पिता ने दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर मचाया कोहराम, एक साथ 3 बाइक सवारों को उतारा मौत के घाट, हर तरफ बिखरे मांस के लोथड़े
नंदगंज : शौच के लिए गए वयोवृद्ध का ट्रेन से कटकर खत्म हुआ जीवन, परिजनों में कोहराम >>