बीच सड़क पर बैठे आवारा गोवंश सरकार सहित जिला प्रशासन के आदेश का उड़ा रहे खुला मखौल, दुर्घटनाओं का बनते हैं कारण
गाजीपुर। देवकली क्षेत्र के पहलवानपुर व किशोहरी के पास बीच सड़क पर बैठे आवारा गोवंश जिला प्रशासन सहित मुख्यमंत्री के आदेशों का खुला मखौल उड़ा रहे हैं। गोशाला होने के बावजूद इन मवेशियों को सही जगह नहीं मयस्सर हो रही, जिसके चलते ये बीच सड़क पर बैठकर न सिर्फ आम जनता के लिए दुर्घटना का कारण बनते हैं, बल्कि तेज रफ्तार वाहनों के धक्के से ये खुद भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन इस तरह सामान्य दिनों में किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं जाती दिख रही। ये गोवंश भी खुद से यही कहते होंगे हमारे लिए गोशाले तो बन रहे लेकिन हमें वहां तक पहुंचाने की जहमत कोई नहीं उठाता दिख रहा है। देवकली ब्लॉक क्षेत्र में गोला, भिक्खेपुर, गोड़ा, बरहड़ा, कमालपुर, पहलवानपुर आदि क्षेत्रों के गोवंशों को रखने की व्यवस्था है। इसके बावजूद सड़कों पर ऐसे गोवंश काफी संख्या में बैठे मिल जाएंगे। नंदगंज से शादियाबाद रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना भी होती रहती है। लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क पड़ता है, न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी को। जबकि हर महीने हर ब्लाक से सूची बन कर जिला मुख्यालय पर भेजी जाती है। इन आवारा गोवंशों से सिर्फ सड़क पर राहगीर ही नहीं बल्कि खेतों में किसान भी परेशान हैं।