गाजीपुर : सफाई के अभाव में चोक नालियों का सड़क पर बह रहा गंदा पानी, निकासी के लिए सड़क पर ग्रामीणों ने धान रोपकर किया प्रदर्शन





गाजीपुर। सदर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से सटे फतेहपुर सिकंदर स्थित कालीनगर कालोनी के ग्रामीणों ने नालियां जाम होने के चलते सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी में धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से अपील की। कालीनगर कालोनी में लगभग 200 से 250 मकान हैं और सभी मकानों का पानी इसमें बनी नालियों से होकर ही निकलता है। आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं कराई जाती है, जिसके चलते सभी नालियां जाम हो गई हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यह सड़क कालीनगर कालोनी से होते हुए मिश्रवलिया व रौजा को जोड़ती है, लेकिन कालीनगर कालोनी से मिश्रवलिया तक ही सड़क के दोनों तरफ नाली हैं, वो भी नालियां बीच- बीच में टूटी होने के साथ ही जाम हो गई हैं। आगे रौजा तक की सड़क के दोनों तरफ नाली न होने से नाली के पानी का स्थाई निकास नहीं हो रहा है। नाली के पानी की निकासी न होने से वो गंदा पानी पूरे सड़क पर बहता है। बताया कि इस रास्ते पर स्कूल व मंदिर भी हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों व मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं आदि को इस गंदे पानी में से ही होकर जाना पड़ता है। कई बार लोग इस नाली के पानी में गिरकर घायल भी हो गये हैं। वहीं यहां महीनों से जमे गंदे पानी से डेंगू सहित अन्य संचारी रोगों के फैलने की भी आशंका बलवती हो गई है। इस समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगायत बीडीओ व प्रधान से शिकायत की लेकिन कुछ न हो सका। जिसके बाद हारकर ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि यहां के सफाईकर्मियों द्वारा नियमित नाली की साफ-सफाई नहीं की जाती है। वो अपनी जगह दूसरे से काम कराकर खानापूर्ति करके वेतन उतारते हैं। इसके लिए बीडीओ को सैकड़ों बार फोन करे इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन बीडीओ द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मांग किया कि लापरवाह कर्मचारियों की तत्काल जांच करके उनके साथ उचित कार्रवाई करते हुए नाली के पानी की निकासी समुचित उपाय किया जाए। उन्होंने निकासी के लिए भरत राय के मकान से मुन्ना सिंह के मकान तक ढक्कनदार नाली बनवाने के साथ ही करीब 200 मीटर तक की सीसी रोड का निर्माण भी कराने की मांग की है। इस मौके पर जितेन्द्र शर्मा, संजय राय, रविशंकर वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, उमाशंकर राय, मनीष पांडे, अखिलेश राय, अखिलेश पाण्डेय, नान्हू बिन्द, राजेश यादव, राजेश पाण्डेय, चंदन राय, सोनू कुमार, अनिमेष कुशवाहा, आयुष कुमार, अनिल राय, प्रमोद सिंह, टिंकू ठाकुर, शिवम गुप्ता, छोटू बिन्द, पप्पू राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदा, पोते की मौत, दादा की हालत गंभीर
गहमर : आरपीएफ जवानों के डबल मर्डर का आरोपी व 50 हजार का ईनामियां अंतर्राज्यीय बदमाश का हॉफ एनकाउंटर, अवैध शराब भी बरामद >>