गाजीपुर में दो ट्रेनों को पलटाने की कोशिश की घटना के बाद आरपीएफ सतर्क, पटरियों पर बेवजह घूम रहे 28 गिरफ्तार





गाजीपुर। बीते दिनों गाजीपुर में दो ट्रेनों को पलटाने का प्रयास किए जाने की घटना सामने आने के बाद रेलवे पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद हो गया है। जिसके बाद आरपीएफ जवान लगातार रेलवे पटरियों किनारे गश्त करते हुए निगरानी कर रहे हैं। निगरानी के दौरान ही आरपीएफ ने पटरियों के किनारे बेवजह घूम रहे 28 लोगों को धर दबोचा और उनसे सवाल जवाब किया लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद सभी का चालान कर दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही पूरे देश में बड़ी संख्या में ट्रेनों को बेपटरी करने की न सिर्फ कई घटनाएं सामने आई हैं, बल्कि कई ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिसमें रेल बेपटरी होने से बाल-बाल बच गई। वहीं अक्षरधाम मंदिर पर हमला कराने वाले एक आतंकी फरहतुल्ला गौरी द्वार बीते दिनों वीडियो जारी करके भारत में मौजूद उसके स्लीपर सेल से ट्रेनों को बेपटरी किए जाने की अपील के बाद रेलवे ने भी इस तरह की घटनाओं को आतंकी घटना की श्रेणी में रख दिया है। इन घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने पटरियों के पास किसी को भी न जाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद आरपीएफ के जवान भी गश्त में जुटे हुए हैं। गश्त के दौरान ही गाजीपुर में अलग-अलग स्थानों पर पटरियों के किनारे बेवजह मौजूद 28 लोगों को एसआई कमलेश सिंह यादव व जितेंद्र सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन सभी ने माफी मांगी और आगे से ऐसी गलती न करने की बात कही, जिसके बाद उनका चालान किया गया। इसके अलावा आरपीएफ उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में है, जो पटरियों पर जाकर रील या वीडियो बनाते हैं। उनकी धरपकड़ के लिए सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : एमपी के विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का गाजीपुर में हुआ भव्य स्वागत
सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियाद, 34 में 4 मामले निस्तारित >>