सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियाद, 34 में 4 मामले निस्तारित





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए जिले से एडीएम वित व राजस्व दिनेश कुमार पहुंचे और फरियाद सुनी। उनके सामने कुल 24 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 4 का ही निस्तारण किया जा सका। शेष के लिए टीमें गठित करके मौके पर जाकर ही निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम रवीश गुप्ता, तहसीलदार देवेंद्र यादव, सीओ अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में दो ट्रेनों को पलटाने की कोशिश की घटना के बाद आरपीएफ सतर्क, पटरियों पर बेवजह घूम रहे 28 गिरफ्तार
जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में कईयों का नहीं हो पा रहा समाधान, 3 से 4 बार आने वाले फरियादियों ने सुनाई व्यथा >>