नंदगंज : सरे बाजार दिनदहाड़े युवक पर तमंचा से फायर करने वाले बदमाश ने पुलिस को बरामद कराया कट्टा





नंदगंज। बीते दिनों युवक संग मारपीट करते हुए फायर करने की नीयत से असलहा निकालने और फिर भीड़ देखकर फरार होने व अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने असलहा बरामद कर लिया। बीते 3 अगस्त की शाम को बड़ौदा यूपी बैंक के पास दो बदमाश विजय सोनकर पुत्र राजेश सोनकर व प्रद्युम्न बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद निवासी धरवां ने आशीष यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी डिहियां को गाली देकर मारते हुए गोली मारने के लिए असलहा निकालकर फायर करने का प्रयास किया था। इस बीच घटना देख मौके पर ही मौजूद लोगों ने प्रद्युम्न को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन विजय असलहा लहराते हुए फरार हो गया था और 10 सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने रिमांड लिया और जिला जेल से निकालकर ले गए। इसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहे को श्रीगंज स्थित रेलवे लाइन किनारे स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया। टीम में एसआई लालता प्रसाद सहित हेकां राजेंद्र दुबे व कां. विनय नायक रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर तहसील में अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, एलपीजी सिलिंडर में लगी आग बुझाकर किया जागरूक
सैदपुर : संचारी रोग पर रोकथाम के लिए तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक, सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देश >>