सैदपुर : गुजरात में खेलो इंडिया वूमेंस लीग में कई राज्यों को हराकर ऋषिता राय ने जीता स्वर्ण, पूरे प्रदेश का रोशन किया नाम





सैदपुर। यूपी पुलिस की कांस्टेबल व अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय ने गुजरात के वडोदरा में चल रहे खेलो इंडिया वूमेंस लीग में अपना दबदबा दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया वूमेंस लीग के द्वितीय संस्करण के ताईक्वांडो प्रतियोगिता में ऋषिता राय ने 62 किग्रा में खेलते हुए कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़ को हराया और फिर फाइनल में मध्य प्रदेश को हराते हुए उसने स्वर्ण पदक जीतकर अपना व यूपी का दबदबा साबित कर दिया। सैदपुर के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाली ऋषिता राय अब तक 6 बार नेशनल चैम्पियन रह चुकी है। इसके साथ ही यूरोप के बुल्गारिया में 2022 में हुई जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषिता को लखनऊ के लोकभवन में न सिर्फ सम्मानित किया था, बल्कि यूपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती होने के लिए अपने हाथों से पत्र दिया था। ऋषिता के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता बहुत ही मेहनती व अनुशासित खिलाड़ी है। उसने कम समय में स्कूली नेशनल से फेडरेशन नेशनल तक पदकों की झड़ी लगा दी थी और फिर राष्ट्रीय स्तर पर ताईक्वांडो में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो चुकी है। बताया कि अभी ऋषिता का लक्ष्य आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में पुनः अपना स्थान पक्का करना है। इस उपलब्धि पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा. मुकेश सिंह ने कहा कि ऋषिता के जनपद आगमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : दीनापुर के प्राथमिक शिक्षक को खलीलाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हुई पत्नी
गाजीपुर : नवनिर्मित गोदाम के छज्जे की सेंटरिंग खोल रहा था मजदूर, छज्जा ढहने से उसके नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत >>