सिधौना : 10 साल का ऐसा चालाक बच्चा, अमेठी से घर से भागा और यहां लोगों को सुना दी अपहरण की फिल्मी कहानी





सिधौना। थानाक्षेत्र के सिधौना रेलवे हॉल्ट पर एक 10 साल का बालक रोता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। वो किसी डर के चलते अपने घर से भाग आया था और यहां आकर गुम हो गया था। बालक इतना चालाक था कि उसने फिल्मी स्टाइल में आमजन को बताया कि उसका अपहरण करके कुछ लोगों ने यहां छोड़ दिया है। लेकिन बाद में पुलिस को सब बता दिया। हुआ ये कि सिधौना रेलवे हॉल्ट पर एक करीब 10 साल का बालक रोता हुआ मिला। ये देख वहां के लोगों ने उसे एक दुकान पर बिठाया और भूख से बेहाल बच्चे को नाश्ता कराया। इसके बाद उससे नाम व पता पूछा तो उसने देव चौहान पुत्र घनश्याम चौहान निवासी माठा भुसुंडा जिला अमेठी बताया। उसने लोगों को बताया कि उसके घर से ही मुंह बांधे हुए 3 लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे बोलेरो में भरकर ट्रेन से लाकर यहां छोड़ दिया। कहानी सुनाई कि पकड़ने वालों की सिर्फ आंखें ही दिख रही थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे लेकर गई तो उसने पूछने पर बताया कि कुछ खाने के लिए उसने घर से रूपए ले लिए थे। इसी डर से वो घर से भाग गया और ट्रेन में बैठ गया। इसके बाद खो गया तो यहां उतर गया था। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क करके उन्हें बुलाया औ कागजी कार्यवाही करते हुए उन्हें सौंप दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पत्नी को धमकाकर सगी नाबालिग बेटी संग डेढ़ माह से दुष्कर्म कर रहा था कलयुगी बाप, थाने पहुंची बेटी की कहानी सुन हर कोई दहला
करंडा : दीनापुर के प्राथमिक शिक्षक को खलीलाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हुई पत्नी >>