एएनएम द्वारा इलाज के बाद गर्भस्थ शिशु की मौत व जच्चा की हालत बिगड़ने पर परिजनों का हंगामा, सहायक नोडल द्वारा पक्ष लेने पर किया चक्का जाम





दुल्लहपुर। क्षेत्र के सिखड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की मौत व प्रसूता की हालत गंभीर होने पर नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और फिर निजी अस्पतालों के सहायक नोडल शिशिर शैलेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके बाद तहरीर लेकर कार्रवाई करने के आश्वासन पर करीब आधे घंटे बाद जाम खत्म हुआ। परिजनों के अनुसार, बिरनो के घनश्यामपुर चक दाऊद निवासिनी 22 वर्षीय खुशबू चौहान पत्नी संदीप चौहान व 24 वर्षीय प्रीति चौहान पत्नी अच्छेलाल चौहान आपस में देवरानी व जेठानी हैं और दोनों गर्भवती थीं। बताया कि दोनों का प्रसव कराने के लिए 21 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे सिखड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। आरोप लगाते हुए परिजनों ने बताया कि वहां एएनएम कंचन देवी गर्भवती को भर्ती करके पानी की बोतल लगाकर इंजेक्शन लगाया और रात में करीब 12 बजे तक प्रसव होने की उम्मीद जताई। इसके बाद रात में करीब 10 बजे खुशबू का प्रसव करा दिया। इसके बाद खून ज्यादा निकलने पर एएनएम घबरा गई और हमें इधर-उधर के निजी अस्पतालों पर जाने की सलाह देने लगी। जिसके बाद परिजन भी घबरा गए और आनन -फानन में दोनों ही गर्भवतियों को वहां से निकालकर मऊ के फातिमा हॉस्पिटल ले गए। वहां चिकित्सक ने खुशबू के गर्भस्थ शिशु को पेट में ही मृत बताया और कहा कि समय से इलाज करके मां की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके मृत बच्ची का शव बाहर निकाला और प्रसूता को आईसीयू में भर्ती कर दिया। इधर घटना के बाद परिजन शिशु का शव लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और एएनएम कंचन देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। धीरे-धीरे ग्रामीणों की संख्या बढ़ती गई। जिसके बाद मामले को दबाने के लिए एएनएम ने कुछ लोगों को बुलाकर समझौता करने का भी प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित परिजन नहीं माने। इधर सूचना मिलते ही निजी अस्पतालों के सहायक नोडल शिशिर शैलेश पहुंच गए और परिजनों से बातचीत करने लगे। लेकिन बातों में ही उन्होंने कोई बात एएनएम के बचाव में कह दी, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हमीद मार्ग पर जाकर उसे जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष केपी सिंह मय फोर्स पहुंच गए और परिजनों को समझाया। इसके बाद आवश्यक आश्वासन व तहरीर लेकर जांच के बाद जिम्मेदार पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिली है। शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नवनिर्मित गोदाम के छज्जे की सेंटरिंग खोल रहा था मजदूर, छज्जा ढहने से उसके नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत
सुहवल : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदा, पोते की मौत, दादा की हालत गंभीर >>