सैदपुर तहसील में अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, एलपीजी सिलिंडर में लगी आग बुझाकर किया जागरूक





सैदपुर। नगर स्थित तहसील में जिले से आई अग्निशमन विभाग की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को घरों में आग लग जाने की स्थिति में आग बुझाने के प्रभावी तरीकों को करके दिखाकर जागरूक किया। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम वित्त व राजस्व दिनेश कुमार, एसडीएम रवीश गुप्ता आदि के सामने टीम ने एलपीजी सिलिंडर में आग लगाया और फिर उसे बुझाकर दिखाया। इस दौरान बताया कि रेगुलेटर में आग लगने के बाद अगर तत्काल उसके गैस निकलने वाले हिस्से को बंद कर दिया जाए तो भी आग बुझ जाएगी। इसके बाद भीगे हुए बोरे से झटका मारकर आग बुझाने के बाबत बताया। साथ ही अगर आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र का भी उपयोग करके दिखाया। उन्होंने यंत्र की पिन निकालने से लेकर उसे चलाने तक के बारे में बताया। इसके बाद तहसील में लगे हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने के बाबत बताया। इस दौरान टीम मॉकड्रिल करने आई थी लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाकर वहां भारी संख्या में जुटे लोगों को जागरूक किया। बताया कि आग लगने पर घबराने की बजाय युक्ति से काम लेने से आग पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय अनिरूद्ध कुमार, प्रमुख फायरमैन राजेंद्र यादव, हरिनाथ यादव, फायरमैन सुनील प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, धर्मेंद्र, अश्वनी, सुमित, विक्रांत, युवराज, सिकंदर, अखिलेश दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : अधीक्षण अभियंता ने टीम के साथ चलाया अभियान, बरहट में 20 किलोवाट विद्युत चोरी करते मिले 5 पर एफआईआर
नंदगंज : सरे बाजार दिनदहाड़े युवक पर तमंचा से फायर करने वाले बदमाश ने पुलिस को बरामद कराया कट्टा >>