जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में कईयों का नहीं हो पा रहा समाधान, 3 से 4 बार आने वाले फरियादियों ने सुनाई व्यथा





जखनियां। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह के सामने कुल 53 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर 4 का ही निस्तारण हो सका। समाधान दिवस में आने वाले मामलों के निस्तारण में कमी आने से फरियादियों को एक ही शिकायत को लेकर बार-बार आना पड़ रहा है। जिससे शिकायतकर्ताओं की संख्या कम नहीं हो पा रही है। इस दौरान तहसील में आए फूलपुर के वीरेंद्र गिरी ने बताया कि उन्होंने अपनी खेत की नापी करवाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी लेखपाल व कानूनगो द्वारा आधी अधूरी नापी करके छोड़ दिया गया है। नापी के बाद न तो सीमांकन किया गया और न ही कब्जा दिलाया जा रहा है। बताया कि वो नापी की गयी जमीन पर सीमांकन के लिए आज चौथी बार समाधान दिवस में शिकायत करने आए हैं। वहीं सादात थानाक्षेत्र के मंजुई से आए जवाहर मौर्य आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बताया कि आबादी की जमीन पर पुश्तैनी मकान, दीवाल व मड़ई बनी है, जिस पर वो परिवार सहित रहते हैं। कहा कि मेरा पड़ोसी दबंग किस्म का है और वो बार-बार एक तरफ की खड़ी दीवार को गिरा दे रहा है। मना करने परेशान करता है। बताया कि इसके लिए पंचायत में तय होने के बाद भी दबंगई से आए दिन परेशान करता है। जिसकी शिकायत लेकर वो तीसरी बार आज समाधान दिवस में पहुंचे हैं लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है। इसी तरह सराय धनेश से मंगरु यादव भी तहसील में पहुंचे थे। बताया कि वो अपनी जमीन पर कब्जे के लिए बार-बार शिकायत कर रहे हैं। पैमाइश के बाद भी जमीन को पड़ोसी द्वारा खाली नहीं किया जा रहा है। लेखपाल द्वारा मौका निरीक्षण के बाद रिपोर्ट लगाया गया। इसके बाद अब तक कब्जा खाली न करने से परेशान होकर आज शिकायत करने दूसरी बार आए हैं। इसी तरह बेवदां गांव निवासी उमेश गुप्ता ने बताया कि खलिहान की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है। लेखपाल द्वारा नापी करने में हीला हवाली करने पर वो शिकायत करने के लिए तीसरी बार आए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियाद, 34 में 4 मामले निस्तारित
जखनियां की खराब सड़कों की मरम्मत के लिए जनता दरबार में मुख्यमंत्री को सौंपा गया पत्रक >>