गाजीपुर : स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूर्ण होने पर सुलभ इंटरनेशनल भी प्रदेश के सभी सुलभ शौचालयों पर कर रहा आयोजन





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ शीर्षक के साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन, यूपी द्वारा प्रदेश के विभिन्न सार्वजनिक सुलभ शौचालयों पर भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित सार्वजनिक शौचालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, समाजसेवी सिद्धार्थ राय, सभासद हीरालाल, उषा देवी, छोटू बिन्द, सुनील वर्मा, रवि, सुशील वर्मा आदि ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी से अपील किया गया कि वो अपने शहर व जिले को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी में भर्ती मरीजों में फल बांटकर की उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना, चलाया स्वच्छता अभियान
सैदपुर : बासूपुर में गलत लेन में जा रही तेज रफ्तार कार व पिकअप की हुई टक्कर, उड़े परखच्चे >>