गाजीपुर : जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, नृशंस वार से मृत समझकर हुए फरार, वीडियो वायरल





गाजीपुर। कुछ दिनों पूर्व गाजीपुर नगर में रात के समय बाइक सवार दो युवकों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसका नृशंसता से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहे बदमाश हत्या की नीयत आए दिख रहे हैं और वो लाठी-डंडे से युवक को पीटने के बाद भी शांत नहीं हुए और मरणासन्न हाल में सड़क किनारे गिरे होने के बावजूद उसके सिर पर एक बदमाश द्वारा तीन बार ईंट पटककर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। वायरल वीडियो बीते 15 सितंबर का बताया जा रहा है। बीच शहर में इस तरह की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस इसमें कार्यवाही में जुट गई है। इधर घटना में घायल युवक की पहचान हरिशंकरी निवासी आदित्य सिंह के रूप में हुई। जिसके बाद उसकी मां मीना सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए 1 नामजद व 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मां ने तहरीर देते हुए बताया कि आदित्य अपने दोस्तों के साथ एक होटल में जन्मदिन की पार्टी करके निकला था। तभी अचानक 8-9 लोग रॉड, लाठी लेकर सामने आ गए और उस पर हमला कर दिया। इसके बाद ईंट-पत्थरों से भी हमला कर दिया। अचानक सिर पर हुए हमले के बाद आदित्य अचेत होकर गिर पड़ा और मरणासन्न हो गया। इसके बाद भी बदमाश नहीं रूके और उसे रॉड और लाठी से पीटते हुए एक बदमाश ने उसके सिर पर 2 बार बड़ा ईंट उठाकर तेजी से उसके सिर पर पटका। वहीं एक ने उसके सिर पर किसी पत्थरनुमा चीज से उसके सिर पर तेज वार किया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वीडियो देखकर लग रहा है कि वो उसे जान से मारने आए थे और उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। सभी बदमाश लंका क्षेत्र निवासी बताए जा रहे हैं। इधर घटना में पीड़ित ने किसी शनि बिंद का भी नाम लिया है और वो भी लंका का ही निवासी बताया जा रहा है। इस मामले में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही एक नामजद और नौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान दो आरोपियों की पहचान हो गई हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहा हैं, जल्द ही सभी बदमाश गिरफ्त में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एचडीएफसी बैंक के सामने दो बाइकों की हुई भीषण टक्कर में सड़क पर फैला खून, एक की मौत, दूसरा गम्भीर
भीमापार : बच्चों में गणित व विज्ञान की ललक बढ़ाने को विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, धीरज रहे अव्वल >>