सैदपुर : संचारी रोग पर रोकथाम के लिए तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक, सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में संचारी रोगों पर रोकथाम व आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के संबंधित विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसडीएम रवीश गुप्ता ने पिछली बार मिली कमियों में सुधार करने का निर्देश देते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके विभाग द्वारा संचारी रोग पर रोकथाम के लिए कब क्या आयोजन किया जाएगा, इसका बैकअप प्लान तैयार करें। इसके पश्चात आंगनबाड़ी व सीडीपीओ द्वारा संबंधित सूचियों को तैयार करने को कहा गया। एसडीएम ने कहा कि इसमें शामिल सभी विभाग अपने-अपने काम जिम्मेदारी से करेंगे, ताकि संचारी रोग पर रोकथाम हो सके। बताया कि गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति, शौच करके साबुन से हाथ धोने, भोजन या कुछ भी खाने के पूर्व हाथ धोने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, झाड़ियों की सफाई करने, गांव में सफाई रखने आदि को लेकर जागरूक करना है। साथ ही संबंधित विभाग गांवों में जाकर ये जांच करेंगे कि कहां पर उथले स्थान पर हैंडपंप है, कहां पानी जमा होता है। सभी विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वो अपने कार्य में किसी तरह की कोताही न बरतें। इस दौरान बैठक में तीनों ब्लॉक के बीडीओ प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग से बीईओ व उनके प्रतिनिधि, सीडीपीओ, पशुपालन विभाग, नगर पंचायत व आंगनबाड़ी सहित सैदपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, मिर्जापुर के अधीक्षक डॉ. पंकज सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सरे बाजार दिनदहाड़े युवक पर तमंचा से फायर करने वाले बदमाश ने पुलिस को बरामद कराया कट्टा