सादात : अधीक्षण अभियंता ने टीम के साथ चलाया अभियान, बरहट में 20 किलोवाट विद्युत चोरी करते मिले 5 पर एफआईआर





सादात। जिले के अधीक्षण अभियंता व विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र के बरहट में औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उनके द्वारा दर्जनों विद्युत कनेक्शनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान करीब डेढ़ लाख रूपए के बकाए की वसूली की गई और कुछ बकाएदारों द्वारा बकाया जमा न करने पर उनके विद्युत कनेक्शन काटे गए। एक्सईएन ने बताया कि जांच के दौरान विद्युत चोरी करते हुए 5 लोग पकड़े गए, वो करीब 20 किलोवाट का उपयोग कर रहे थे। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं करीब 8 उपभोक्ताओं के मीटर की जांच में लोड अधिक पाए जाने पर उनका कुल मिलाकर 30 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। एक्सईएन ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी बकाएदार अपना बकाया जमा कर दें। अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। टीम में उपखंड अधिकारी आरपी यादव, अवर अभियंता मनोज पटेल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मंजुई-शादियाबाद मार्ग पर बन रहे रेलवे अंडरपास का काम लगभग पूरा, 23 सितंबर से होगा आवागमन
सैदपुर तहसील में अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, एलपीजी सिलिंडर में लगी आग बुझाकर किया जागरूक >>