गहमर : आरपीएफ जवानों के डबल मर्डर का आरोपी व 50 हजार का ईनामियां अंतर्राज्यीय बदमाश का हॉफ एनकाउंटर, अवैध शराब भी बरामद





गहमर। बीते दिनों शराब की तस्करी में आड़े आने पर दो आरपीएफ जवानों की ट्रेन में हत्या करके फेंकने के आरोपी 50 हजार रूपए के अंतर्राज्यीय ईनामियां बदमाश का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध देशी तमंचा सहित अवैध देशी शराब से भरे हुए बैग को भी बरामद किया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी धंडिहा कोईलवर भोजपुर आरा बिहार बताया। बीती रात कोतवाल अशोक मिश्र को सूचना मिली, जिसके बाद वो बारा चौकी प्रभारी विवेक पाठक, देवल चौकी प्रभारी शिवपूजन बिंद व सेवराई चौकी प्रभारी पुष्पेश दुबे के साथ बारा कलां रेलवे हाल्ट पर पहुंचे। इसके बाद चेकिंग दौरान वहां मौजूद एक संदिग्ध मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखते ही वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाया खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी और वो गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल धर दबोचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से अवैध देशी तमंचा, कारतूस व खोखे सहित अवैध देशी शराब से भरा बैग बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वो गहमर थानाक्षेत्र में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित है और फरार चल रहा है। उसकी फरारी के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था। उसने बताया कि पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सफाई के अभाव में चोक नालियों का सड़क पर बह रहा गंदा पानी, निकासी के लिए सड़क पर ग्रामीणों ने धान रोपकर किया प्रदर्शन