भीमापार : बच्चों में गणित व विज्ञान की ललक बढ़ाने को विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, धीरज रहे अव्वल





भीमापार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शनिवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को सादात के जगदीशपुर, बरहपार नसरतपुर व पंचरूखवां के कम्पोजिट विद्यालयों पर आयोजित किया गया। बीईओ मनीष पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की विज्ञान व गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ ही तर्क और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना है। इस दौरान प्रतियोगिता में टॉप-3 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 8 के धीरज कुमार, दूसरे स्थान पर कक्षा 6 की नन्दनी व तीसरे स्थान कक्षा 7 की खुशी रही। उक्त सभी सफल बच्चे अब ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, पूजा मिश्रा, सोनू खरवार, सतिराम, जैनब रहमान, बुद्धू राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, नृशंस वार से मृत समझकर हुए फरार, वीडियो वायरल
सिधौना : ‘दोस्त-दोस्त ना रहा’, बहस होने पर कलयुगी मित्र ने अपने करीबी मित्र को चाकू से 5 बार गोदा, हड़कंप >>