सिधौना : गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बाद अब सैदपुर के 64 गांवों से गुजर रही गंगा एक्सप्रेस-वे की खबर से किसानों में मचा हड़कंप





सिधौना। सड़कों का जाल बिछा रही सरकार के खाते में एक और उपलब्धि गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में जुड़ने वाली है। इस सड़क के रूट मैप की घोषणा कर दी गई है। क्षेत्र के गुजरने वाले गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन व सैदपुर-मरदह फोरलेन के बाद अब सरकार की बहुउद्देश्यीय परियोजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस-वे सैदपुर क्षेत्र के 60 से अधिक गांवों से होकर गुजर रहा है। इस सूची के आने के बाद संबंधित गांव के काश्तकारों में हड़कंप मच गया है। मेरठ से प्रयागराज के बाद गंगा एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में वाराणसी से बलिया तक सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे बनाये जाने की खबरों से किसानों में अपनी जमीनों को लेकर चिंता बढ़ गई है। गंगा एक्सप्रेस-वे दो का गोमती नदी पर पुल निर्माण के बाद सिधौना, सूरजभान चक, बभनौली कलां, अलिमापुर, पटखौली, इचवल, फरिदहां, लौलेहरा, टड़वां, ठाटा, दिनौरा, ददरा, गोठौली, करमपुर, नसीरुद्दीनपुर, तोगापुर, ताजपुर मोलना, गोरारी, डहरा कलां, रफीपुर, धरम्मरपुर, पहाड़पुर, नारायणपुर ककरही, बड़िहारी, दौलतपुर सहित सैदपुर तहसील के कुल 64 राजस्व गांवों से होकर गुजरना प्रस्तावित है। सैदपुर के बाद सदर तहसील सहित मोहम्मदाबाद व जखनियां तहसील के भी गांवों से ये एक्सप्रेस वे गुजरेगी। सिधौना के किसानों का कहना है कि सघन आबादी में रहने के कारण हम लोगों के पास खेती योग्य जमीनें अब कम ही बची हैं। ऐसे में सरकार हाईवे के बाद एक्सप्रेस वे में भी जमीन ले लेगी तो खेती व किसानी कार्य लगभग समाप्त हो जाएगा। इधर एक्सप्रेस वे की खबर से सर्वे में चिह्न्ति गांवों में जमीनों की खरीद बिक्री में तेजी आ गई है। बड़ी संख्या में बाहर से आकर लोग इन गांवों में जमीन खरीदने के लिए मोलभाव कराने में जुट गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : संस्थापक की 34वीं पुण्यतिथि पर टाउन नेशनल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, डीआईओएस ने मेधावियों को किया सम्मानित
सिधौना : देश भर में हो रही ट्रेन पलटाने की आतंकी घटनाओं के बीच रेलवे मुस्तैद, हर गांवों में गुप्तचरों की भी दिख रही सक्रियता >>