सैदपुर : संस्थापक की 34वीं पुण्यतिथि पर टाउन नेशनल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, डीआईओएस ने मेधावियों को किया सम्मानित





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के संस्थापक व पूर्व विधायक स्व. आत्माराम पांडेय की 34वीं पुण्यतिथि धूमधाम से कॉलेज में ही मनाई गई। इस दौरान हर वर्ष की तरह इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। अपनी कक्षाओं व विभिन्न गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें गीत, एकल व सामूहिक नृत्य, नाटक, हिंदी व अंग्रेजी में भाषण आदि पेश करके जमकर तालियां बटोरीं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने 10 व 12वीं में कॉलेज के टॉपर्स को सम्मानित किया। जिसमें 10वीं के टॉपर अजय कुमार, 12वीं में कला वर्ग की टॉपर अक्षिता पाठक, 12वीं में ही व्यवसायिक वर्ग की टॉपर नीलम निषाद व 12वीं में ही विज्ञान वर्ग की टॉपर प्रियांशी जायसवाल को मुख्य अतिथि ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इसके अलावा उन्होंने कक्षा 6 के टॉपर श्लोक निषाद, 7वीं के अभिमन्यु कुमार, 8वीं की साधना सोनकर, 9वीं की नीति कुशवाहा, 11वीं में मानविकी की जया मोदनवाल, 11वीं विज्ञान वर्ग की सानिया बानो व 11वीं के व्यवसायिक वर्ग के टॉपर उत्कर्ष देव को सम्मानित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने काफी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस तरह के आयोजनों से उनका हौसलाफजाई होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रत्युष त्रिपाठी, अनिल विश्वकर्मा, प्रभात राय, रामकुमार चतुर्वेदी, खेल शिक्षक रूद्रपाल यादव, विनोद पांडेय, उदय सिंह, अमित सिंह, पंकज सिंह, भोला पांडेय आदि रहे। संचालन अरविंद प्रताप सिंह व आभार प्रबंधक सनद पांडेय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : रामपुर बंतरा में हाईवे किनारे स्थित गेस्ट हाउस में एसडीएम व सीओ ने मारा छापा, आपत्तिजनक अवस्था में 6 जोड़े धराए, सील
सिधौना : गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बाद अब सैदपुर के 64 गांवों से गुजर रही गंगा एक्सप्रेस-वे की खबर से किसानों में मचा हड़कंप >>