नंदगंज : रामपुर बंतरा में हाईवे किनारे स्थित गेस्ट हाउस में एसडीएम व सीओ ने मारा छापा, आपत्तिजनक अवस्था में 6 जोड़े धराए, सील





सैदपुर। बीते दिनों जमानियां स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक अवस्था में युवक-युवतियों के पकड़े जाने के बाद अब सैदपुर के एसडीएम, भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थाने की पुलिस ने एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी करके वहां रंगरेलियां मनाते हुए 6 जोड़े युवक-युवतियों को पकड़ा और फिर गेस्ट हाउस को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। नंदगंज थानाक्षेत्र के रामपुर बंतरा में हाईवे पर बलवंत गेस्ट हाउस के नाम से बेहद चर्चित गेस्ट हाउस है। उक्त गेस्ट हाउस के बाबत आए दिन शिकायत मिलती थी कि वहां पर अवैध गतिविधियां होती हैं। जिसके बाद एसडीएम रवीश गुप्ता, भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने गुरूवार की शाम को मय फोर्स उक्त गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। उनके साथ मौजूद महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने तत्काल गेस्ट हाउस के सभी कमरों को खुलवाया तो अंदर से 6 युवतियां व 6 युवक कमरों में रंगरेलियां मनाते हुए मिले। छानबीन में कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने गेस्ट हाउस को सीज कराया और पकड़े गए जोड़ों के परिजनों को सूचना दी और फिर उन्हें बुलाकर चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। इधर पकड़े जाने के बाद पकड़े गए जोड़े हलकान हो गए और पुलिस को देखकर थर-थर कांपने लगे और अपने मुंह को को ढंकते हुए परिजनों को कुछ भी न बताने की गुहार लगाने लगे। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गेस्ट हाउस की आड़ में काफी समय से यहां पर आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा था। इसके लिए ये गेस्ट हाउस पूरे क्षेत्र में चर्चित था। यहां पर काफी दूर से जोड़े आते थे। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गेस्ट हाउस को सील करके संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि उक्त गेस्ट हाउस पर पूर्व में भी छापेमारी करके चेतावनी दी जा चुकी थी। लेकिन संचालक बेखौफ चलाता रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जीबी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों की जागरूकता के लिए हुआ नाटक, शिक्षिका की आंखों से खून निकलता देख बच्चों ने मोबाइल से किया तौबा
सैदपुर : संस्थापक की 34वीं पुण्यतिथि पर टाउन नेशनल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, डीआईओएस ने मेधावियों को किया सम्मानित >>