सैदपुर : जीबी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों की जागरूकता के लिए हुआ नाटक, शिक्षिका की आंखों से खून निकलता देख बच्चों ने मोबाइल से किया तौबा
सैदपुर। वर्तमान समय में छोटे बच्चों को मोबाइल की काफी ज्यादा लत लग रही है और इस तरह के लत से न सिर्फ बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं लेकिन बच्चों की जिद के आगे कई बार उनकी भी नहीं चलती है। जिसके चलते बच्चों को इस लत से दूर करने के लिए क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल की ही शिक्षिकाओं द्वारा जागरूकता नाटक किया गया। इस दौरान स्कूल में एलकेजी से कक्षा 5 तक के बच्चों को जागरूक करने के लिए शिक्षिकाओं ने जागरूकता नाटक किया। नाटक के दौरान शिक्षिका नम्रता त्रिपाठी अपनी नकली खून से लथपथ आंख पर पट्टियां चिपकाकर कराहते हुए बच्चों के सामने पहुंचीं। ये देखकर कार्यक्रम में शामिल शिक्षिका अनिवंशिका यादव व श्रेया सिंह ने बच्चों को सुनाकर पूछा कि ये कैसे हो गया? जिस पर नम्रता त्रिपाठी ने कहा कि वो काफी ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करती थीं। हर समय मोबाइल में गेम खेलती रहती थीं, जिसके चलते उनकी आंख खराब हो गई और आंख से खून आ रहा है। ये देखकर बच्चे भी सहम गए। इसके बाद उक्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के पास जाकर उनको मोबाइल देते हुए कहा कि जिसे मोबाइल लेना हो आकर ले ले, लेकिन अपनी शिक्षिका की हालत देखकर कोई बच्चा नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को जागरूक किया कि वो मोबाइल का प्रयोग न करें, अन्यथा उनकी भी आंख ऐसे ही खराब हो जाएगी। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करता रहता है।