गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगाया गया शिविर, 23 पारिवारिक वादों में 6 परिवारों की हुई सकुशल विदाई
गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सिटी ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में कुल 23 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। जिसमें से 6 परिवारों की सकुशल विदाई कराई गई। इस दौरान मनीषा गुप्ता पत्नी मनीष गुप्ता निवासी तुलसी सागर पीरनगर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज करते रहते हैं और उसे मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं। जिस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। दिलीप रावत पुत्र योगेंद्र रावत निवासी ढढनी भानमल राय थाना सुहवल गाजीपुर की शिकायत थी कि उसकी पत्नी बिना बताए मायके चली जाती है और खुदकुशी करने की धमकी देती है। जिस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। राजेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी जैतपुर थाना कोतवाली गाजीपुर की शिकायत थी कि आए दिन उनकी पत्नी बिना बताए बच्चों को लेकर मायके चली जाती है। जिस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। ज्योति वर्मा पुत्री विपिन कुमार निवासी रुकुंदीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति शराब पीकर उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। जिस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। गुड़िया देवी पुत्री सरजू बिंद निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें परेशान करते रहते हैं और दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं। इस पर पति-पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्व देवनाथ राम निवासी खलिसापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर अपने मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। इस दौरान पांच पारिवारिक विवाद में कुशलता के बाद मामला बंद कर दिया गया। साथ ही 3 मामलों में विधिक कार्रवाई का सलाह देते हुए मामला बंद कर दिया गया। वहीं शेष मामले में एक पक्ष के अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, हेकां सुनीता गिरी, कां. संध्या, रागिनी चौबे, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।