गाजीपुर से शुरू हो सकती है हवाई यात्रा, संसद में उछला अंधऊ हवाई पट्टी का मामला
गाजीपुर। गाजीपुर निवासिनी राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने गाजीपुर के अंधऊ में मौजूद सक्रिय हवाई पट्टी का मुद्दा संसद में उठाकर यहां पर विमानन सेवा शुरू करने की मांग की है। जिसके बाद अब जिले से भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद को एक हवा मिली है। सांसद ने उच्च सदन में मुद्दा उठाते हुए बताया कि इस हवाई पट्टी का उपयोग शुरू से ही किया जा रहा है। बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसका निर्माण कराया गया था और ये आज तक प्रयोग में लाया जाता है। जिले में किसी वीआईपी मूवमेंट पर यहां पर हेलीकॉप्टर आदि उतारे जाते हैं। कहा कि अगर यहां पर हवाई सेवा शुरू हो जाती है तो इससे गाजीपुर सहित बलिया, मऊ, आजमगढ़ जनपद तो लाभान्वित होंगे ही, गाजीपुर से सटे हुए बिहार राज्य के भी कई राज्य के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।