लालसा शिक्षण समूह ने पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 मई तक दिया सुनहरा मौका, देखें विस्तृत जानकारी -





बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षण समूह लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थाओं ने पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा के अभ्यर्थियों को एक बड़ा व सुनहरा मौका देते हुए निःशुल्क आवेदन का मौका दिया है। समूह के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा में प्रवेश लेने के लिये होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किये जा रहे हैं और प्रवेश लेने के लिए इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। बताया कि इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित है। ऐसे में कहीं जागरूकता के अभाव में इच्छुक अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक व डी. फार्मा में प्रवेश लेने से वंचित ना रह जाएं, इसलिए संस्था द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही आवेदन को पूरी तरह से निःशुल्क कर दिया है। बताया कि इस वर्ष या पूर्व में हाईस्कूल व इण्टर की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि रायपुर स्थित लालसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में निःशुल्क आवेदन के लिए सहायता केंद्र भी शुरू किया गया है। बताया कि अगर आवेदन करने में अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो उसके लिए संस्थान द्वारा जारी किए गए आवेदन सहायता नम्बर पर तत्काल सम्पर्क करें। बताया कि इसके लिए संस्था द्वारा 9795755837, 7707031951, 7394943188 व 9598945135 नम्बरों को जारी किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल : सामान उतारकर लौट रहे वाहन चालक को घेरकर बदमाशों ने पीटा, 25 हजार रूपए की कथित लूट के बाद हड़कंप
नंदगंज : अपनी मांगों को लेकर उपकेंद्र पर मीटर रीडरों ने दिया धरना, दी चेतावनी >>